मुरैना में सीएम मोहन यादव के भाषण से राजनीतिक हलकों में मची खलबली, सीएम ने किसके काम को बताया पुराने पाप

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
मुरैना में सीएम मोहन यादव के भाषण से राजनीतिक हलकों में मची खलबली, सीएम ने किसके काम को बताया पुराने पाप

मारुतराज,  BHOPAL. सीएम मोहन यादव के गुरुवार को मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में दिए गए भाषण से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। दरअसल, हुआ यह था कि सीएम मुरैना में युवाओं को रोजगार के अवसर पर अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने गिर नस्ल की गायों के आर्थिक महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि गिर गाए पालन युवा और किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बना सकती हैं।

दो दशक यानी 20 साल से बीजेपी की सरकार है

सीएम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पशुपालन विभाग ने पुराने समय में पाप किए थे, जो पशुपालन आज रोजगार का प्रमुख जरिया न बन सका। सीएम की इस बात को ही राजनीति में अलग-अलग तरह से पेश किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि प्रदेश में डेढ़ साल छोड़ दिए जाएं तो करीब दो दशक यानी 20 साल से बीजेपी की सरकार है। इसमें से करीब 15 साल तो शिवराज सिंह चौहान ही सीएम रहे हैं। यदि प्रदेश में पशुपालन विभाग के कामों को पाप बताया जाता है तो इसकी एक हद तक जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी होगी।

सीएम पार्टी कार्यकाल...

उमा भारती (बीजेपी) 2003 से 2004

बाबूलाल गौर(बीजेपी) 2004 से 2005

शिवराज सिंह चौहान(बीजेपी ) 2005 से 2018

कमलनाथ (कांग्रेस ) 2018 से 2020

शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी) 2020 से 2023

MP Government Shivraj Singh Chauhan CM Mohan Yadav एमपी सरकार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान Animal Husbandry Department MP शिवराज सिंह चौहान पशुपालन विभाग एमपी Former CM Shivraj Singh Chauhan सीएम मोहन यादव